सर्विस राइफल से आरक्षक ने खुद को मारी गोली,डोमीकला बेस कैंप में पदस्थ थे जवान
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में एक जवान ने अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।रविवार सुबह 7 बजे की जिले के डोमीकला बेस कैंप में पदस्थ आरक्षक बेदराम ने अपने ही सर्विस राइफल से गोली चला कर खुदकुशी जैसे बड़ा कदम उठा लिया। युवक की उम्र 35 वर्ष थी।जानकारी के अनुसार आरक्षक बेदराम राज पिता कन्हैया लाल राज बिलासपुर के कोटा का रहने वाला था। जिसकी पोस्टिंग कुछ महीने पहले डोमीटोला कैंप में हुई थी। आरक्षक पहले 2020 से औंधी थाना में पदस्थ थे। आरक्षक के खुदकुशी करने की सूचना के बाद औंधी और मानपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। पुलिस ने आरक्षक वेदराम के परिवार को भी खबर देकर बुला लिया है। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। औंधी थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि परिवार वालों से बातचीत के बाद ही कुछ बता पाएंगे। अभी कारण स्पष्ट नहीं है।