राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का कलेक्टर ने किया उद्घाटन ‘‘मिनी स्टेडियम में हुआ आगाज, जिला प्रशासन की पहल

Date:

सुकमा |  कलेक्टर  चंदन कुमार ने 1 जनवरी को मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय रात्रि कालीन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को कलेक्टर ने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा है जिनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। खेल का सफल और बेहतर आयोजन हो इसके लिए सभी संकल्पित है। उन्होंने सभी टीम और प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय सुकमा जिला मुख्यालय में रात्रि कालीन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का आयोजन 1 जनवरी से 3 जनवरी तक जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल युवा कल्याण विभाग के सौजन्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश कबड्डी संघ व जिला कबड्डी संघ सुकमा के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 16 टीम भाग ले रही हैं। कबड्डी ग्रामीण स्तर पर अधिक खेला जाने वाला खेल है। गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग ने अब कबड्डी को नई पहचान दी है। इस प्रतियोगिता के विजेता को 31 हजार रुपए और उप विजेता को 21 हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता नाॅक आउट पर आधारित है। उद्घाटन के अवसर पर युवतियों को प्रोत्साहित करने के लिए लड़कियों के मैच का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने के लिए इस अवसर पर आईपीएस श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...