कलेक्टर ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पार्षद को किया अपात्र घोषित

Date:

कोरबा  कोरबा में कई एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पार्षद पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने पार्षद को अपात्र घोषित कर दिया है।

छुरीकला नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवांगन ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शासकीय जमीन पर बेजा-कब्जा कर मनमानी करने वाले कांग्रेसी पार्षद को अपात्र घोषित कर दिया। कलेक्टर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि, कोरबा जिले के छुरीकला नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवांगन ने कलेक्टर न्यायालय में अपने ही पार्टी के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद हीरालाल यादव के खिलाफ शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत की थी।

कांग्रेस पार्टी की जनपद अध्यक्ष नीलम देवांगन ने आरोप लगाया था कि कांग्रेसी पार्षद हीरालाल यादव ने पुष्प वाटिका के लिए आरक्षित जमीन सहित करीब 5 एकड़ शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा कर बाउंड्री बना ली है।

कटघोरा तहसीलदार ने जब प्रकरण की जांच की तो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना पाया गया। एसडीएम कटघोरा ने भी मामले में प्रकरण दर्ज कर पार्षद को नोटिस जारी किया गया था।

कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि कोई भी जनप्रतिनिधि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता है तो वह गंभीर प्रकरण है। इससे जनता में नकारात्मक संदेश जाता है।

इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को प्रश्रय मिलेगा। इस वजह से पार्षद हीरालाल यादव के वर्तमान कार्यकाल के शेष अवधि के लिए पार्षद के पद अपात्र घोषित करने का आदेश जारी किया गया हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related