Trending Nowदेश दुनिया

कपड़ा व्यापारी ने पान खाकर खिड़की के बाहर थूका, बाहर खड़े युवक पर पड़ी छींटे, तो गोली मारकर कर दी हत्या

पटना। बिहार के सीवान जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। खबरों की मानें तो यहां पान खाकर थूकने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। सराय थाना अंतर्गत पुरानी किला पोखरा इलाके में रविवार रात करीब 10 बजे कपड़ा विक्रेता की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई

रेहड़ी लगाता था मृतक

मृतक की पहचान शामली के रहने वाले नवाब हसन के रूप में हुई है, जो सीवान जिले का रहने वाला था और रेहड़ी-पटरी लगाता था। जिस वक्त ये घटना हुई वो घर में ही खाना बना रहा था। पुलिस हालांकि मामले की जांच कर रही है।

 

ये था पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि नवाब सुबह घर के अंदर खाना बनाते वक्त पान भी चबा रहा था। तभी नवाब ने खिड़की के बाहर पान थूका, जिससे कुछ छींटे बाहर खड़े व्यक्ति पर गई, जिसके बाद वह कमरे में आया और उसके साथ दुर्व्यवहार

विरोध किया तो मार दी गोली

जब नवाब ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। सराय पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एसपी साहू ने बताया कि नवाब के सीने में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। पड़ोसियों ने नवाब को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: