
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखा है। यह पत्र प्रधानमंत्री से भाजपा विधायकों की मुलाकात को लेकर है।
इसमें उन्होंने 11 बिंदु लिखकर कहा है कि, इन 11 मांगों की पूर्ति के लिए आप लोग प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करेंगे।बघेल ने कहा, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से निरन्तर अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों से गुहार लगाई जा चुकी है।विधानसभा चुनाव को देखकर आप लोगों को अब राज्य के नागरिकों के हितों की याद आ गई है। उन्होंने कहा है कि इन मांगों को आप प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।