बसना-बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने गौ तस्करी पर नकेल कसते हुए आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बसना विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले पलसापाली अंतरराजीय चेक पोस्ट पर गाय से भरे ट्रक की जानकरी आसपास के ग्रामीणों ने तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को दिया था जिस पर कार्यवाही की गई है।
तहसीलदार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ से ओडिशा को जोड़ने वाली बसना से पदमपुर रोड के अंतिम छोर पर स्थित पलसापाली बेरियर के पास गौ वंशो से भरी हुई एक ट्रक खड़े होने की जानकारी सुबह सुबह प्राप्त हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रसाशनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गाय से लदे ट्रक को जप्त किया गया है ट्रक में 52 गौ वंश होने की बात सामने आई है जिनमे से 15 मृत तथा 36 गौ वंश जीवित मिले हैं एवं मौके से ट्रक का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। जीवित गौ वंशो को निकटतम गौशाला में रखने की बात प्रशासन ने की है। बताते चलें कि तहसीलदार साहू बसना में पोस्टिंग के बाद से ही अवैध प्रकरणों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं।
