केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के J&K दौरे से बौखलाए आतंकी, DG जेल की हत्या पर TRF ने लिखा- गृह मंत्री को गिफ्ट
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए वह लोकलुभावन घोषणाएं भी करेंगे. शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. उनके घाटी में प्रवेश करते ही जम्मू डीजीपी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या से खौफ का माहौल पसर गया है. शाह के दौरे से आतंकी बौखलाए हुए हैं.
लिहाजा वो लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देकर घाटी में असुरक्षा का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. शाह अपनी केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा के दौरान राजौरी और बारामूला जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे और घाटी में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेंगे. पिछले हफ्ते के दौरान जम्मू-कश्मीर में दो बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं. ऐसे सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं रहने दी गई है. हालांकि डीजीपी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या से सनसनी फैल गई है. डीजीपी की हत्या की जिम्मेदारी आंतकी संगठन TRF ने ली है.
‘भविष्य में देते रहेंगे ऐसी घटना को अंजाम’
TRF ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि DGP की हत्या गृह मंत्री के दौरे से पहले उन्हें एक गिफ्ट है. संगठन ने लिखा, ‘हमारे स्पेशल स्क्वाड ने जम्मू के उदयवाला में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इसके तहत डीजीपी की हत्या की गई है, जो टारगेट पर थे. ये घटना भारत में हिंदुत्व शासन और उसके सहयोगियों को चेतावनी है कि डीजीपी की हत्या की घटना तो अभी हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है. हम कभी भी और कहीं भी सटीकता के साथ अटैक करते हैं. ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच दौरे पर आए गृह मंत्री (अमित शाह) के लिए यह एक छोटा सा गिफ्ट है. भगवान की मर्जी रही तो हम भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशन्स को अंजाम देना जारी रखेंगे.’
जम्मू-कश्मीर में हड़कंप
डीजीपी लोहिया की हत्या से जम्मू-कश्मीर में हड़कंप मच गया है. उनका शव सोमवार को उनके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. डीजीपी के लहूलुहान शव से पेट की आंतें बाहर निकली हुई मिलीं. हत्यारा ने उनके शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाने की भी कोशिश की. यही नहीं, डीजीपी के सिर पर तकिया और कपड़े डालकर ऊपर से आग भी लगाई गई. पुलिस को शक है कि इस घटना को उनके घर में रह रहे नौकर ने अंजाम दिया है, जो फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि हेमंत कुमार लोहिया नवरात्र के सिलसिले में श्रीनगर से जम्मू आए थे.
नौकर पर हत्या का शक
उनके आधिकारिक निवास पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके चलते उनका पूरा परिवार राजीव खजुरिया के घर पर रुका हुआ था. रात को पूरा परिवार डिनर कर रहा था, तभी ग्राउंड फ्लोर पर एक बेडरूम में लोहिया और उनका नौकर यासिर गए. लोहिया अक्सर रात में अपने पैरों में तेल लगाते थे. जिस बेडरूम में हेमंत कुमार और उनके नौकर यासिर पहुंचे थे. उसी बेडरूम का यासिर ने पहले दरवाजा बंद किया और फिर इस हत्या को अंजाम दिया. इस हत्या को अंजाम देने के बाद यासिर बेडरूम के दूसरे दरवाजे से भाग निकला.