TERRORIST ATTACK BREAKING : 10 की मौत, वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, इधर शपथ ले रहें पीएम ..
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-09-at-8.25.25-PM-750x450.jpeg)
TERRORIST ATTACK BREAKING: 10 dead, terrorist attack on a bus full of devotees going for Vaishno Devi darshan, PM taking oath here..
जम्मू और कश्मीर। रियासी के शिवखोड़ी से दर्शन के लिए वैष्णो देवी की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. इनमें से तीन की मौत आतंकियों की गोली लगने से हुई, जबकि हमले के तुरंत बाद चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी, जिससे 7 अन्य श्रद्धालुओं की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा स्थित मां वैष्णो देवी के लिए दर्शन को जा रही थी, तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है.
जैसे ही आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी शुरू की, ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने से काफी यात्री घायल हो गए और लगभग 7 लोगों की और मृत्यु हो गई. अब मृतकों की संख्या 10 पहुंच गई है. हालांकि, जितने भी घायल है वह गंभीर बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि आतंकवादी हमले में दो किस्म के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.
रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने घटना के संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “रविवार को जिला रियासी के रनसू इलाके से आ रही यात्री बस पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया. हमले की वजह से बस ड्राइवर ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया और बस पौनी रियासी के कंडा इलाके के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे के कारण 10 लोगों की मौत और बाकी के घायल होने की आशंका है.”
#WATCH | 10 people dead as a bus rolls down a gorge in Jammu & Kashmir’s Reasi, confirms DC Reasi Vishesh Mahajan.
Details awaited. pic.twitter.com/T7d38iURIw
— ANI (@ANI) June 9, 2024