Trending Nowदेश दुनिया

नहीं रूक रहा हाथियों का आतंक, वृद्ध को हाथी ने कुचला, बाड़ी में मिली लाश

जशपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। यहां हाथी ग्रामीणों के घरों और किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोमवार को हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मधुसूदन कंवर के रूप में हुई है।

CG News: जानकारी के अनुसार, जुरगुम खम्हार पारा निवासी मधुसूदन कवर आज भोर में शौच के लिए घर से सौ मीटर दूर निकले थे। इस दौरान अचानक बाड़ी की ओर से आए हाथी ने वृद्ध को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही वन अमला मौके के लिए रवाना हो गए हैं। घटना बगीचा वनपरिक्षेत्र के जुरगुम गांव की है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: