Tendu Patta Bonus Scam Case: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में ACB-EOW की कार्रवाई पर कांग्रेस में आक्रोश, PCC चीफ बैज ने वन मंत्री कश्यप पर लगाए गंभीर आरोप

Tendu Patta Bonus Scam Case: रायपुर। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीधे वन मंत्री केदार कश्यप को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में केवल अधिकारी ही नहीं, बल्कि मंत्री भी शामिल हैं और उन्हें मोटा कमीशन पहुंचा है.
Tendu Patta Bonus Scam Case: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि वन मंत्री बस्तर के हैं. तेंदूपत्ता की ज्यादा खरीदी बस्तर से होती है और गड़बड़ी भी वहीं होती है. अधिकारी से लेकर मंत्री तक इसमें शामिल हैं. वन मंत्री के पास मोटी कमीशन पहुंची है. वन मंत्री मामला दबाना चाहते थे, क्योंकि वो इसमें इन्वॉल्व हैं. कांग्रेस के नेताओं ने मामला उठाया, लेकिन अब मामले को डाइवर्ट करने के लिए छापा मारा जा रहा है. पूर्व विधायक और CPI नेता मनीष कुंजाम के घर छापा मारा गया है. सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में कांग्रेस और CPI ने गठबंधन बनाया था, इसलिए बदले की भावना से यह छापा मारा गया है. तेंदूपत्ता का पैसा बस्तर के आदिवासियों का है, जिसे भाजपा हड़पने में लगी है. इस घोटाले में अधिकारी से लेकर मंत्री तक शामिल हैं.