TEJPRATAP YADAV NEW PARTY : Tej Pratap Yadav forms new party, names it Janshakti Janata Dal
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इसका पोस्टर शेयर कर जानकारी दी।
तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है और उनका मकसद राज्य में संपूर्ण बदलाव और नई व्यवस्था का निर्माण करना है।
पार्टी पोस्टर में खास बातें
पोस्टर में लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीरें नहीं हैं।
ऊपर की तरफ 5 प्रतिष्ठित नेताओं की तस्वीरें: महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर।
पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, स्लोगन: “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप”
पोस्टर में तीन प्रमुख शब्द: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक, संपूर्ण बदलाव
पीले और हरे रंग में डिजाइन, पार्टी से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया हैंडल भी दिए गए हैं।
परिवार से बिगड़े रिश्ते
तेज प्रताप यादव की नई पार्टी बनाने की खबर उनके पिता लालू प्रसाद यादव और राजद से दूरियों के बीच आई है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के बाद तेज प्रताप को राजद से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कई बार नई पार्टी बनाने के संकेत दिए थे।
हालांकि तेज प्रताप ने अपने विरोधियों को कई मौकों पर ‘जयचंद’ कहकर परिवार के अंदर की खींचतान का इशारा किया था। अब उन्होंने पीली टोपी पहनकर और जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए नई पार्टी का औपचारिक ऐलान कर दिया है।
