Trending Nowअन्य समाचार

Technology News : तहलका मचाने मार्केट में आ रहा Motorola edge 30 pro, डिज़ाइन और फीचर्स जान लोगों के उड़े होश

दूसरी कंपनी के फ़ोन को धूल चटाने  जल्द ही भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपनी अपकमिंग मोबाइल लॉन्च करने वाली है। motorola edge 30 pro जल्द ही भारत में फरवरी  में लॉन्च हो सकती है।फ़िलहाल कंपनी के  तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस फ़ोन को लेकर बहुत सी बातें मार्केट में लीक हो गई है आइए जानते है फ़ोन से जुडी महत्वपूर्ण(important ) जानकारी यानी फ़ोन के फीचर्स और कैमरा(camera )

 

कब होगी लॉन्च

मिली जानकारी के मुताबिक मोटोरोला के इस फोन को इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

स्मार्टफोन का डिस्प्ले(display )

Motorola Edge X30 चीन में 6.7-इंच के फुल एचडी+ पोलेड (POLED) डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था इसलिए हम मान सकते हैं कि Motorola Edge 30 Pro भी इसी तरह के डिस्प्ले फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह माना जा रहा है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC चिपसेट पर काम कर सकता है और इसमें आपको 12GB तक RAM मिल सकता है।

बात अगर कैमरा(camera ) और बैटरी(battery ) की करें तो

Motorola Edge 30 Pro एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेन्सर और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल होगा।  फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 60MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।  मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: