Trending Nowशहर एवं राज्य

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

लखनउ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने विरोधी टीम के खिलाफ 6 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की और इस सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

स्पिनरों की मददगार इस पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाचते रह गए और भारत ने अपने दमदार स्पिन आक्रमण के बूते उसे 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 99 रनों पर ही रोक दिया।

टीम इंडिया के लिए हालांकि ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा।

मेजबान टीम ने एक गेंद पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम इंडिया ने अपने चार विकेट गंवाए थे।

सूर्यकुमार ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार टीम को जीत दिलाई।  वह 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

birthday
Share This: