chhattisagrhTrending Now

Teacher Suspended: छेरछेरा में बच्चों द्वारा इकठ्ठा किए धान को बेचकर शिक्षक ने पिया शराब, वीडियो वायरल होने के बाद जिला डीईओ ने किया निलबित

Teacher Suspended: कांकेर. दारूबाज शिक्षक रामकुमार कोमरे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल स्कूल में शराब के नशे में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था. शिक्षक रामकुमार कोमरे दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ था.

जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत शिक्षक रामकुमार कोमरे ने छेरछेरा में बच्चों द्वारा इकठ्ठा किए धान को बेचकर उसी पैसों से शराब पिया था. रोज इसी तरह शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचता था. इससे बच्चे एवं पालक परेशान थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने शराबी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: