Home chhattisagrh BJP MLA BIRTHDAY POCKETMAR : विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम में पाकेटमारों का...

BJP MLA BIRTHDAY POCKETMAR : विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम में पाकेटमारों का तांडव …

0

BJP MLA BIRTHDAY POCKETMAR : Pickpockets create havoc during MLA’s birthday celebration…

तखतपुर। मंडी चौक तखतपुर में शनिवार दोपहर भाजपा विधायक के जन्मदिन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान पाकेटमारों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात युवकों ने कई कार्यकर्ताओं की जेब साफ कर दी। घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजेन्द्र मेरसा, निवासी ग्राम बराही ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि करीब 3 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उनकी जेब से 2000 रुपये चोरी हो गए। इस दौरान साथी कार्यकर्ता दिलीप तोलानी ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रकाश मरावी (23 वर्ष), निवासी पंडरिया जिला कबीरधाम बताया।

जांच के दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई। डॉ. अश्वनी गुप्ता के 31 हजार रुपये, दिलीप तोलानी के 5 हजार रुपये, प्रमोद निर्मलकर के 5 हजार रुपये और परमानंद धुरी के 3 हजार रुपये चोरी होना सामने आया।

तखतपुर पुलिस ने आरोपी प्रकाश मरावी के खिलाफ धारा 304-BNS के तहत मामला दर्ज किया है और उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version