Home chhattisagrh CG CONTROVERSIAL STATEMENT : कांकेर सांसद का विवादित बयान, “गांव से चर्च...

CG CONTROVERSIAL STATEMENT : कांकेर सांसद का विवादित बयान, “गांव से चर्च और प्रार्थना सभा उखाड़ फेंको”

0

CG CONTROVERSIAL STATEMENT : Kanker MP’s controversial statement, “Uproot churches and prayer meetings from the village”

कांकेर। कांकेर से बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जिले में आयोजित पारंपरिक “ठाकुर जोहरानी” कार्यक्रम के दौरान उन्होंने धर्मांतरण पर तीखा रुख अपनाते हुए कहा – “गांव में अवैध प्रार्थना सभा, कब्रिस्तान और चर्च को उखाड़ फेंको, गांवों में हमारे देवी-देवता रहेंगे।”

सांसद ने लोगों से धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

यह पहली बार नहीं है जब भोजराज नाग अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक ठेकेदार को आम जनता के सामने गालियां देते नजर आए थे। इतना ही नहीं, एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कलेक्टर और अपर कलेक्टर पर भी विवादित टिप्पणी की थी और कहा था कि वे “अधिकारियों का भूत उतार देंगे”।

भोजराज नाग के इस ताज़ा बयान ने एक बार फिर माहौल गरमा दिया है और राजनीतिक गलियारों में बहस छेड़ दी है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version