archiveWrote in suicide note- Mom is very depressed

Trending Nowशहर एवं राज्य

सुसाइड नोट में लिखा- मॉ बहुत डिप्रेशन में हूं, मुझे माफ कर देना, और लगा लिया मौत को गले

कोरबा। जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide by hanging) कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मॉ बहुत डिप्रेशन में हूं, मुझे माफ कर देना। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान उसने ये कदम उठा लिया। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र (Rampur Chowki area) का है। जानकारी के मुताबिक, कमला प्रधान रामपुर इलाके के किसी सरकारी स्कूल में काम करती थीं। वो यहां पर अपने बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह(19) के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि कमला...