T20 World Cup 2026: भारत न आने पर बांग्लादेश बाहर! ICC ने दिया एक दिन का अल्टीमेटम

Date:

T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दे दिया है। ICC ने साफ कर दिया है कि अगर बांग्लादेश की सरकार और क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार करता है, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर ICC बोर्ड में वोटिंग भी कराई गई, जिसमें ज्यादातर मेंबर ने इस बात का समर्थन किया कि अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता तो उसकी जगह किसी और टीम को मौका मिलना चाहिए।

ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को अपना रुख साफ करने और जवाब देने के लिए केवल एक दिन का अतिरिक्त समय दिया है। अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 विश्‍व कप 2026 से बाहर होती है तो इसका फायदा स्कॉटलैंड को मिलेगा। स्कॉटलैंड की टीम यूरोपीय क्वालीफायर राउंड में नीदरलैंड, इटली और जर्सी से पिछड़ने के कारण वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई थी। अब समीकरण बदलते हैं तो स्कॉटलैंड को ‘ग्रुप सी’ में बांग्लादेश की जगह वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल सकती है।

बैठक में क्‍या हुआ
आईसीसी बोर्ड ने भारत न आने पर बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को भेजने के लिए वोटिंग की। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बांग्लादेश सरकार को यह सूचित करने के लिए कहा है कि अर बांग्लादेश 2026 टी20 विश्व कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत आने से इनकार करता रहता है तो टूर्नामेंट में उसकी जगह किसी और टीम को भेजा जाएगा। इस निर्णय के बाद मतदान हुआ जिसमें आईसीसी बोर्ड के अधिकांश सदस्य किसी और टीम को भेजने के पक्ष में थे। बीसीबी को भारत में खेलने के अपने रुख पर आईसीसी को जवाब देने के लिए एक और दिन का समय दिया गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related