SWATI MALIWAL MISBEHAVIOR CASE: Kicked, hit in the stomach, beaten with sticks.. Know what is in Swati Maliwal’s FIR?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. स्वाति ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में सिर्फ विभव को आरोपी बनाया गया है. स्वाति का कहना है कि उन्हें लातों से मारा गया है. पेट और बॉडी पर भी हमला किया गया है. स्वाति ने दिल्ली पुलिस को चार दिन पहले किए गए पीसीआर कॉल के बारे में भी सिलसिलेवार जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की है. उसके बाद देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया. अब जल्द ही उनके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी है. पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है. उससे भी पूछताछ की जानी है. विभव को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी शुक्रवार को तलब किया है.
केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पहुंची थीं स्वाति
बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. स्वाति ने शिकायत में दावा किया है कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी बिभव ने मेरे साथ साथ बदसूलकी की. बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. बाद में स्वाति पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. हालांकि, वो बाद में शिकायती पत्र देने की बात कहकर चली गई थीं.
गुरुवार को स्वाति के घर पहुंची थी दिल्ली पुलिस
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा और तीन दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की थी. उसी रिपोर्ट को तैयार करने के सिलसिले में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम मध्य दिल्ली स्थित स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची. करीब साढ़े चार घंटे तक पुलिस की टीम स्वाति के घर पर मौजूद रही. उसके बाद स्वाति ने 13 मई को हुई घटना की पूरी डिटेल्स एप्लीकेशन में लिखकर दी. फिलहाल, पुलिस मुख्यालय में सीनियर अधिकारी स्वाति की शिकायत पर लीगल एक्सपर्ट से बात कर रहे हैं.
अब एक्शन में आ गई है दिल्ली पुलिस
FIR रजिस्टर करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीमें एक्शन में आ गई हैं. नॉर्थ डिस्ट्रिक, क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुटी है. पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, जिसमें चार टीमें विभाव का लोकेशन पता लगा रही हैं. पुलिस सबसे पहले पूरी घटना की टाइमलाइन बना रही है. पुलिस की टीम सीक्वेंस बना रही हैं. सीक्वेंस के हिसाब पुलिस सीसीटीवी तलाशने की कोशिश करेगी. विभव कहां हो सकता है, पुलिस इसके बारे में पता कर रही है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक की रैली है. पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया.
स्वाति ने शिकायत में लिखा, विभव ने मेरे साथ मारपीट की…
स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार (13 मई) का पूरा घटनाक्रम बताया. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को किन हालातों में पीसीआर कॉल की थी. दिल्ली के सिविल लाइन थाने में पुलिस ने IPC की धारा 354 (छेड़छाड़), 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र कमेंट करना), 323 (मारपीट) के तहत FIR दर्ज की है. स्वाति ने शिकायत में लिखा, विभव ने मुझे कई बार थप्पड़ मारे. लातों से मारा. पेट में मारा. बॉडी पर हमला किया. स्वाति ने शिकायत में बताया कि शरीर पर कई बार हमला किया गया. चेहरे पर अंदरूनी चोटें आई हैं.
जांच के लिए क्या कर सकती है पुलिस?
दिल्ली पुलिस अब क्राइम सीन पर जा सकती है. स्वाति ने 13 मई को 9 बजकर 34 मिनट पर सीएम हाउस से पीसीआर कॉल की थी. लिहाजा, पुलिस जांच के लिए क्राइम सीन पर जा सकती है. सबूत के लिए और घटनाक्रम को जानने के लिए मौका- ए वारदात का CCTV फुटेज लेने के लिए जा सकती है. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले सकती है. इसके अलावा, 13 मई को सीएम हाउस में मौजूद स्टाफ के बयान दर्ज कर सकती है. पुलिस विभव को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. गुरुवार रात में पुलिस टीम विभव के घर पहुंची थी. हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी कोई नोटिस नहीं दिया गया है.
जज के सामने बयान दर्ज कराएंगी स्वाति
इस मामले में स्वाति मालीवाल के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए जा रह हैं. ये बयान मजिस्ट्रेट के सामने दिए जाते हैं. शुक्रवार स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकल गई है. स्वाति के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे.
स्वाति की आज आएगी मेडिकल रिपोर्ट
स्वाति मालीवाल का मेडिकल एग्जामिनेशन हो गया है. वे करीब चार घंटे दिल्ली एम्स में रहीं. करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति को लेकर एम्स पहुंची. मेडिकल के बाद रात करीब 3.15 बजे दिल्ली पुलिस, स्वाति को लेकर एम्स से निकली. इस दौरान स्वाति के साथ डीसीडब्ल्यू की मेंबर वंदना भी दिखाई दीं. स्वाति रात 3.30 बजे अपने घर पहुंचीं. स्वाति का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमे एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया. स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार आएगी. स्वाति के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं.
स्वाति ने क्या ट्वीट किया है…
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है. स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है. देश के मुद्दे जरूरी हैं. BJP वालों से खास गुजारिश है कि इस घटना पर राजनीति ना करें.
