SUSHANT SINGH RAJPUT : नहीं रहा सुशांत सिंह राजपूत का पेट डॉग “फ़ज”, एक्टर के निधन के बाद रहता था परेशान

Date:

SUSHANT SINGH RAJPUT: Sushant Singh Rajput’s pet dog “Fuzz” is no more, used to be upset after the actor’s death

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीबन ढाई साल हो चुके हैं. लेकिन एक्टर की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. इस बीच एक्टर के परिवार के एक ऐसे सदस्य का निधन हो गया है जिसने सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी वक्त तक साथ दिया था. इस सदस्य की मौत की खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई तो हर कोई इमोशनल हो गया. ये कोई और नहीं बल्कि सुशांत के दिल के बेहद करीब रहने वाला उनका पेट डॉग फज है. पालतू डॉग की मौत की खबर से सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लोग काफी दुखी हैं.

सुशांत के पेट डॉग फज की हुई मौत

सुशांत के पालतू डॉग फज की मौत की खबर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने ट्वीट करके दी. इसके साथ ही प्रियंका ने दो तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर में सुशांत अपने डॉग पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका फज के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका ने ट्वीट किया- ‘आखिरकार तुमने अपने दोस्त को स्वर्ग में ज्वॉइन कर ही लिया. हम भी जल्द ही तुम्हें वहां पर ज्वॉइन करेंगे…तब तक तुम्हारे जाने की तकलीफ होती रहेगी.’

सुशांत के जाने के बाद काफी परेशान था फज

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उस वक्त फज के कई वीडियो वायरल हुए थे. वीडियो में ये प्यारा सा बेजुबान फज काफी परेशान और उदास होकर इधर-उधर वीडियो में घूमता दिखा था. एक फोटो ऐसी भी वायरल हुई थी जिसमें मोबाइल में सुशांत की फोटो दिख रही है और उसके पास उदास होकर फज बैठा हुआ है. दरअसल, फज सुशांत के दिल के करीब था. दोनों आपस में खूब मस्ती किया करते थे और एक साथ खेलते भी थे. ऐसे में सुशांत की मौत के बाद फज काफी उदास रहने लगा था और उसका बुरा हाल हो गया था. ऐसे में फज की मौत के बाद सुशांत के फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...