CG GAMBLER DEATH : Gambler dies during police raid, investigation team formed
सूरजपुर. दिवाली के दिन (19 अक्टूबर) सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी के दौरान एक जुआरी बाबूलाल राजवाड़े कुएं में गिरकर मौत हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया और पुलिस पर नारेबाजी की। रात में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया।
मौके पर तनाव बढ़ने के बाद क्षेत्र को छावनी जैसी स्थिति में रखा गया। जनप्रतिनिधियों और एसडीएम की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ।
इस घटना के मद्देनजर अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। जांच टीम को चार बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करनी है :
मृतक की मृत्यु कब, कैसे और कहां हुई।
पुलिस कर्मियों पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई और दोषियों की पहचान।
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय।
घटना से संबंधित अन्य सार्थक तथ्य।
रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।