SUPRIM COURT ON HEMANT SOREN: 1.30 hours of debate on Hemant Soren’s petition, then SC said..
नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर 21 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका पर करीब 1.30 घंटे बहस हुई। ईडी ने हेमंत की अंतरिम रिहाई का विरोध किया है। सुनवाई 22 मई को भी जारी रहेगी।
चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम रिहाई की हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ईडी ने जवाब दाखिल किया। याचिका का विरोध करते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम के खिलाफ ज़मीन घोटाले में काफी सबूत हैं। उन्होंने जांच में बाधा डाली। ईडी अधिकारियों पर एससी/एसटी एक्ट का केस भी दर्ज कराया।
हेमंत सोरेन की याचिका पर लगभग 1.30 घंटे सुनवाई हुई। कल भी जारी रहेगी बहस। हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने चुनाव का हवाला देते हुए सुनवाई टालने पर विरोध जताया। इसपर कोर्ट ने कहा कि उसके पास दूसरे मामले भी सूचीबद्ध हैं। उन्हें भी सुनना है।
