Trending Nowदेश दुनिया

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो और जज, न्यायाधीशों की संख्या हुए 34

नई दिल्ली। उच्च न्यायालयों के दो मुख्य न्यायाधीशों को आज  उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया गया। इनके शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी, जो इसकी स्वीकृत अधिकतम संख्या है।

विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने ट्वीट किया, भारत के संविधान के प्रावधानों के तहत भारत की राष्ट्रपति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया है।

इन दोनों के शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या प्रधान न्यायाधीश सहित 34 हो जाएगी, जो इसकी स्वीकृत अधिकतम संख्या है। उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने पिछले महीने उनके नाम की सिफारिश की थी। पांच न्यायाधीशों को पिछले सप्ताह भी उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया था।

Share This: