SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG : गर्मी में पौधों की देखभाल और जल संरक्षण पर कार्यशाला, विशेषज्ञों ने दिए व्यावहारिक सुझाव

SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG : Workshop on plant care and water conservation in summer, experts gave practical suggestions
रायपुर। SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG “प्रकृति की ओर” सोसायटी द्वारा “गर्मी में पौधों की देखरेख कैसे की जाए” विषय पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बागवानी, जल संरक्षण और स्मार्ट सिंचाई तकनीकों पर विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी साझा की। सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “वक्ताओं द्वारा बताए गए छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर हम गर्मी में न केवल पौधों की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि जल की भी बचत संभव है।”
गर्मी में पौधों की जरूरत इंसानों जैसी: सुश्री नेहा बंसोड़
SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG कार्यशाला की मुख्य वक्ता, बागवानी विशेषज्ञ सुश्री नेहा बंसोड़ (दुर्ग) ने कहा कि भीषण गर्मी में पौधों को भी इंसानों की तरह पानी, भोजन, छांव और देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में पौधों को सही समय पर सिंचाई, मिट्टी की गुणवत्ता, पौधों की छंटाई, कीट नियंत्रण और प्राकृतिक छांव देने की जरूरत होती है। इन पहलुओं पर उन्होंने व्यावहारिक सुझाव भी साझा किए।
डॉ. अनिल सिंह चौहान ने बताए स्मार्ट सिंचाई और हरियाली के सूत्र
SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG डॉ. अनिल सिंह चौहान, ग्लोबल इन्फ्रा एंड लैंडस्केप एसोसिएट्स (GILA) प्रमुख, जिन्होंने 29 वर्षों का अनुभव बागवानी और लैंडस्केपिंग में प्राप्त किया है, उन्होंने गर्मी में हरियाली के सरल सूत्र साझा किए। उन्होंने बताया कि इस मौसम में ज़िनिया, बालसम, गेलारडिया, गोमफ्रीना, सनफ्लावर, कॉसमॉस, पोटुलाका और कोचिया जैसे पौधे बेहतर पनपते हैं।
SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक मल्चिंग तकनीक से न सिर्फ जल संरक्षण होता है, बल्कि पौधों की जड़ों की सुरक्षा भी होती है। इस तकनीक से 40% तक पानी बचाया जा सकता है। उन्होंने ड्रिप इरिगेशन, माइक्रो ट्यूब सिंचाई, और टाइमर युक्त पंप सिस्टम के उपयोग से 60-70% तक जल संरक्षण की बात कही।
डॉ. चौहान ने कम लागत वाले वेदर स्टेशन और आईएसटी (Intelligent Irrigation System Technology) के उपयोग पर भी विस्तार से जानकारी दी, जो घरेलू बागवानी और वर्टिकल गार्डनिंग के लिए अत्यंत उपयोगी है।
सवाल-जवाब और वैज्ञानिक मार्गदर्शन
सेमिनार में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. विजय जैन ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया और उर्वरक तथा कीटनाशकों के सही उपयोग पर मार्गदर्शन दिया।
प्रमुख उपस्थितजन एवं आयोजन विवरण
SUMMER PLANT CARE WORKSHOP DURG कार्यक्रम में मंच संचालन डा. पुरुषोत्तम चंद्राकर, दलजीत बग्गा, आर. के. जैन, संजय शर्मा, ममता शर्मा, अनिल वर्मा, सी. ए. पार्थ माहवार, सुषमा सामंतराय ने किया।
स्वागत भाषण सोसायटी अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने दिया और आभार प्रदर्शन निर्भय धाडीवाल द्वारा किया गया।
यह कार्यशाला न केवल गर्मी में पौधों की देखभाल के उपायों पर केंद्रित रही, बल्कि आधुनिक तकनीकों से बागवानी को कैसे सुलभ और जल-संवेदनशील बनाया जाए, इस पर भी व्यापक चर्चा हुई।