Trending Nowशहर एवं राज्य

दार्जिलिंग में होने वाले आपदा प्रबंधन एवं पर्वतारोही शिविर के लिए सुकमा का दल रवाना

सुकमा : दार्जिलिंग में 8 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं पर्वतारोही शिविर के लिए सुकमा जिले से भारत स्काउट एंड गाइड का 7 सदस्य दल रविवार को रवाना हुआ। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने दल के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एवं प्रभारी को ट्रैक सूट प्रदान किया।
डीसीसी सुकमा आशीष राम ने बताया इस 07 सदस्य दल में माडवी हरीश हायर सेकंडरी स्कूल कोण्टा, हेमंत बारसे हायर सेकेण्डरी स्कूल झापरा, बबलू सोढ़ी पोटा केबिन बुड़दी, मनिषा मडकम हायर सेकेण्डरी स्कूल केरलापाल, कवासी श्वेता पोटा केबिन पोलमपल्ली, विभूति यादव स्वामी आत्मानंद स्कूल कुम्हार रास सुकमा, दल की प्रभारी श्रीमती अपर्णा राय सेन डी. ओ. सी. (गाइड) सुकमा हैं। दार्जिलिंग में संपन्न होने वाने इस कैंप में स्काउट/ गाइड ,रोवर/ रेंजर को आपदा प्रबंधन एवं ट्रैकिंग के गुर सिखाए जाएंगे। इस शिविर के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 7 सदस्यों की टीम जा रही है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: