CG BREAKING : Action taken against negligent Panchayat secretaries, show-cause notice to 8
सुकमा, 9 दिसंबर 2025। जिला पंचायत सुकमा ने लापरवाही बरतने वाले आठ पंचायत सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ मुकुंद ठाकुर ने यह कदम उठाया।
8 दिसंबर को जिला पंचायत कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सरकारी योजनाओं की प्रगति का आकलन किया जाना था। लेकिन 8 पंचायत सचिव बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। उनकी गैरहाजिरी की वजह से कई जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा अधूरी रह गई। प्रशासन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए 5 दिन के वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।
आदेशों की अवहेलना माना गया कृत्य
जारी नोटिस में कहा गया है कि बैठक से अनुपस्थित रहना उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवमानना है और यह छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 03(1)(एक)(दो) का उल्लंघन है। यह व्यवहार पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता दर्शाता है।
तीन दिन में स्पष्टीकरण अनिवार्य
सभी संबंधित पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिनों के भीतर जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें। चेतावनी भी दी गई है कि यदि जवाब नहीं दिया गया या असंतोषजनक पाया गया तो उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 की धारा (4) के तहत निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
जिन पंचायत सचिवों को नोटिस जारी
सोमड़ाराम मुचाकी – ग्राम पंचायत कुन्ना
मोहन राव कर्मा – ग्राम पंचायत गादीरास
जितेंद्र कुमार निर्मलकर – ग्राम पंचायत मोरपल्ली
लक्ष्मी – ग्राम पंचायत बंडा
मड़कम सुकड़ा – ग्राम पंचायत बगड़ेगुड़ा (अतिरिक्त प्रभार चिंतलनार/गोगुंडा)
बोड्डी गंगा – ग्राम पंचायत केरलापेंदा
सोड़ी भीमा – ग्राम पंचायत मिलमपल्ली
हेमाराम ध्रुव – ग्राम पंचायत गंगलेर
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी बैठकों में अनुपस्थिति और जनहित के कार्यों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

