SUICIDE BREAKING : नामी भाजपा नेता ने परिवार सहित की आत्महत्या, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, मरने से पहले ..
SUICIDE BREAKING: Renowned BJP leader commits suicide along with family, stir in political circles, before dying ..
डेस्क। बीजेपी के एक नेता ने अपने पूरे परिवार के साथ मौत को गले लगा लिया। दरअसल, यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के विदिशा में हुई। यहां पर बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ने अपनी पत्नी और अपने दो बेटों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बीजेपी नेता संजीव मिश्रा के इस खौफनाक कदम से उनके रिश्तेदारों और जानकारों में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मरने से पहले बयां किया अपना दर्द –
बताते हैं कि, मरने से पहले बीजेपी नेता संजीव मिश्रा सुसाइड नोट के रूप में सोशल मीडिया पर कुछ लिखकर गए हैं। संजीव मिश्रा ने बताया है कि, वह अपने बेटों के चलते परिवार सहित जान दे रहे हैं। उनके दोनों बेटों को लाइलाज बीमारी हैं और वह चाहकर भी अपने दोनों बेटों को नहीं बचा सकते। इसलिए वह परिवार सहित मौत को गले लगा ले रहे हैं। उन्हें किसी से कोई शिकवा नहीं है, बस भगवान किसी को भी ऐसी बीमारी न दे।
विदिशा में संजीव मिश्रा का नाम था –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव मिश्रा विदिशा में स्थानीय स्तर के नेता थे। मिश्रा विदिशा नगर परिषद में बीजेपी के टिकट पर पार्षद रह चुके थे और वर्तमान समय में वह बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष पद पर थे।