SUICIDE BREAKING : मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या, सदमे में फिल्मी जगत

Date:

SUICIDE BREAKING: Famous actress commits suicide, film world in shock

मुंबई। लोकप्रिय मलयालम फिल्म और टीवी धारावाहिक अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन सोमवार को यहां अपने किराए के अपाॅर्टमेंट में फंदे से लटकी पाई गईं। 35 वर्षीय अभिनेत्री अपने परिवार के साथ अपाॅर्टमेंट में रह रही थींं। श्रीकार्यम पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने पर परिवार को संदेह हुआ। बाद में जब जबरदस्ती दरवाजा खोला गया, तो वह फंदे से लटकी हुई मिली। रेन्जुशा मेनन एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं और उन्होंने कई टीवी चैनलों के कई धारावाहिकों में अभिनय किया था। उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया। पुलिस ने आत्महत्या का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

जनपद पंचायत मुंगेली में अस्थायी प्रभार और विभागीय आदेशों पर उठे सवाल

मुंगेली: जनपद पंचायत मुंगेली में अधिकारियों की वरिष्ठता, अस्थायी...

स्वप्निल को बनाया गया भाजपा का  जिला प्रवक्ता 

महासमुंद -भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी को जिला...