Trending Nowशहर एवं राज्य

कार के भीतर से निकला अचानक जहरीले सर्प, चलती कार से छोड़ जान बचाने कूदा चालक

गरियाबंद। मैनपुर नगरी मार्ग में उस समय हड़कंप मच गई जब एक कार चालक चलती वाहन से कूद पड़ा तो पीछे और आगे से आ रहे अन्य वाहन चालक घबरा गये यह तो गनिमत रहा कि वाहन की गति धीमी थी इसलिए वह जाकर पेड़ में टिक गई और एक बड़ी घटना होते होते टल गई।

Chhattisgarh Crimes

मिली जानकारी के अनुसार ओड़िशा रायघर निवासी मनीन पात्रो अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने अपने लग्जरी कार से धमतरी गया हुआ था और जब शनिवार को वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो उनके कार अचानक खराब हो गई। कार को तुमड़ीबहार जंगल में सड़क किनारे खडे़ कर दुसरे वाहन किराये कर अपने घर वापस लौट गया। दुसरे दिन रविवार को सुबह मैकेनिक भेजकर कार को सुधार कर वापस घर लाने भेजा था बकायदा मैकेनिक और उनके एक साथी खराब वाहन को सुधार कर 01 किमी ही बढ़े थे कि अचानक कार के भीतर चालक के पैर के नीचे कुछ चलने का आभास हुआ और उन्होने जैसे ही नीचे देखा चालक का होश उड़ गया। जहरीले सांप उसके पैर के नीचे ही था जिसे देखकर जान बचाने चलती कार से कूद गया चलती कार से कूदने के कारण मैकेनिक श्यामलाल उम्र 32 वर्ष के हाथ में चोट आई है। मैकेनिक जंगल से कार को सुधार कर धीमी गति से ले जा रहा था, इसलिए कार से कूदने के कारण कार सामने पेड़ में जाकर टिक गया लेकिन कार के आगे पीछे चलने वाले अन्य वाहन चालक चलती कार से वाहन चालक को अचानक कूददते देखकर हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर बाद सभी को यह नजारा समझ आ गया। कार रातभर जंगल के भीतर खराब पड़ा था कही से सर्प इसके भीतर घुस गया होगा जब कार चलने लगी और इंजन गर्म हुआ तो सर्प बाहर निकला और यह घटना घटी बहरहाल इस घटना की क्षेत्र में चर्चा होती रही।

Share This: