4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन

Date:

 

रायपुर। जेसीआई इंडिया (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) प्रति वर्ष ज़ोन स्तर पर ज़ोन प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाता है इस वर्ष इस 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा रायपुर में किया जिसमें ज़ोन 9 एवं ज़ोन 13 के विदर्भ ,महाराष्ट्र , उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 30 चयनीत प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

इस कार्यशाला का उद्देश्य होता है की ज़ोन लेवल पर ऐसे प्रशिक्षक तैयार किए जाए जो आने वाले समय में समाज को एक नयी दिशा दे ख़ासकर युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर ले कर जाए।
इस ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक बनने के लिए तैयार किया जाता है ।ज़रूरत के आधार पर किस किस प्रकार के ट्रेनिंग की आवश्यकता है किन्हे यह ट्रेनिंग देना है यह जानकर विभिन्न प्रकार की तकनीको के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक और प्रभावकारी कैसे बनाया जाता है,प्रशिक्षक का व्यवहार और शिक्षण पैटर्न प्रस्तुतीकरण स्वयं का मूल्याँकन यह सब इस चार दिवसीय कार्यक्रम में सिखाया गया।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक जेसी आशीष दूधे थे जो अकोला से इस प्रशिक्षण देने आए हुए थे इनका साथ सह प्रशिक्षक जेसी सीए महेंद्र चांडक जी एवं जेसी डॉ मीनाक्षी कुलक़र्णी रही.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता जेसी सी ए अमिताभ दुबे एवं जेसी राजेश सराफ रहे.
जेसी योगिता जायसवाल ज़ोन अध्यक्ष ज़ोन 9 एवं जेसी अनूप गांधी ज़ोन अध्यक्ष ज़ोन 13 उपस्थित रहे.

इस ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक बनने के लिए तैयार किया जाता है ।ज़रूरत के आधार पर किस किस प्रकार के ट्रेनिंग की आवश्यकता है किन्हे यह ट्रेनिंग देना है यह जानकर विभिन्न प्रकार की तकनीको के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक और प्रभावकारी कैसे बनाया जाता है,प्रशिक्षक का व्यवहार और शिक्षण पैटर्न प्रस्तुतीकरण स्वयं का मूल्याँकन यह सब इस चार दिवसीय कार्यक्रम में सिखाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी कपिल मनुजा ने किया एवं जेसीआई रायपुर संगवारी के चैप्टर इंचार्ज जेसी सुभाष साहू ,चैप्टर कोर्डिंटोर जेसी अखिलेश शर्मा अध्यक्ष घनश्याम सिन्हा प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी हेमंत लहेजा एवं पूरी संगवारी की टीम द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भारत से 25% टैक्स हटा सकता है अमेरिका, ट्रंप के मंत्री का बड़ा दावा

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल...

CG HIGH COURT: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला,पुलिस इंस्पेक्टर से की गई वेतन वसूली रद्द

CG HIGH COURT: रायपुर। पूर्व सेवाकाल के दौरान पुलिस...

NAXALI NEWS: नक्सलियों को बड़ा झटका, जंगल से हथियार-विस्फोटकों का जखीरा बरामद

NAXALI NEWS: गरियाबंद। जिले से नक्सल विरोधी अभियान को...

अश्लील गानों पर नाचा … मंच पर उड़ते रहे नोट, रोजगार सहायकों का कारनामा

बैकुंठपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील...