chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

STUDENT PROTEST CG : खराब सड़कों के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका, 12 छात्र गिरफ्तार

STUDENT PROTEST CG : Students protest against bad roads, Union Minister’s convoy stopped, 12 students arrested

बिलासपुर, 12 जुलाई 2025। STUDENT PROTEST CG तखतपुर क्षेत्र में जर्जर मनियारी पुल और बिलासपुर-जबलपुर हाईवे की बदहाल हालत को लेकर छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क मरम्मत की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने चक्काजाम कर दिया और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोक लिया। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

मंत्री को बदलना पड़ा रूट –

STUDENT PROTEST CG प्रदर्शन के दौरान जब केंद्रीय मंत्री का काफिला मौके पर पहुंचा, तो छात्र सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, मगर छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। अंततः मंत्री को रूट बदलकर दूसरे मार्ग से जाना पड़ा।

हाईवे की हालत से नाराज़ छात्र –

STUDENT PROTEST CG छात्रों ने बताया कि बिलासपुर-जबलपुर हाईवे की हालत बरसात में बेहद खराब हो गई है। सड़कों पर गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। कुछ दिन पहले गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी और दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए थे। बार-बार प्रशासन से मांग करने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जिससे मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।

गिरफ्तार हुए छात्र –

चक्काजाम के बाद तखतपुर पुलिस ने जिन छात्रों को गिरफ्तार किया, उनके नाम हैं :

बादल निर्मलकर

इंद्राज सिंह ठाकुर

विरेंद्र ताम्रकार

राजू निर्मलकर

शैलेन्द्र मानिकपुरी

करन गोस्वामी

दीनू ठाकुर

अभय क्षत्री

दीपक यादव

अमर निर्मलकर

जयदीप श्रीवास

रवि श्रीवास

इनमें से कई छात्र अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं।

कांग्रेस का सरकार पर हमला –

STUDENT PROTEST CG घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा,

“छात्रों पर केस दर्ज कर सरकार अपनी नाकामी और असंवेदनशीलता को छिपा रही है। जनता इसका जवाब जरूर देगी।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: