बिजनेस

एम जे कॉलेज ऑफ नर्सिंगकी छात्राओं ने मेरिट में बनाया स्थान

 
भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की तीन छात्राओं ने ३rd year मेरिट में अपना स्थान बनाया है। इनमें टुम्पा रणा ने 494, मुक्तलता रक्षित तथा रामेश्वरी ने 482 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, उप प्राचार्य सिजी थॉमस सहित सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने इन छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

सिजी थॉमस ने बताया कि ये छात्राएं महाविद्यालय में अपने आरंभिक दिनों से ही न केवल सभी कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देती हैं बल्कि कोई भी जिम्मेदारी लेने में हमेशा आगे रहती हैं। बेहद अनुशासित जीवन जीने वाली ये सभी छात्राएं खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महाविद्यालय में समय समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी अव्वल रहती हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: