किर्गिस्तान में फंसी छत्तीसगढ़ की छात्रा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को किया धन्यवाद, देखें वीडियो

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को गुरुवार को किर्गिस्तान में फंसी छत्तीसगढ़ की छात्रा ने उससे संपर्क कर वहां फंसे सभी विद्यार्थियों का हाल चाल जानने के लिए एक वीडियो के माध्यम से धन्यवाद किया है। सीएम साय ने छात्रा के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किया है।
सीएम साय ने छात्रा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया। भारत सरकार किर्गिस्तान सरकार के साथ सतत संपर्क में है। बच्चों के हितों की सुरक्षा ही हमारा ध्येय है। दरअसल, किर्गिस्तान में मिस्त्र की छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के बाद विवाद शुरू हुआ है, जिसको लेकर स्थानीय छात्र हिंसक हो गए और खासकर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों के साथ हिंसा कर रहे हैं। इसके चलते वहां तनाव के हालात हैं। किर्गिस्तान में भारत के 17 हजार विद्यार्थी मेडिकल और अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से छत्तीसगढ़ के लगभग 70-80 विद्यार्थी हैं।

जिसके बाद छात्रा ने वीडियो शेयर कर कहा, कि मै शिवानी तंबोली, छत्तीसगढ़ के जांजगिर जिले से हूँ। अभी मैं किर्गिस्तान के बिश्केक में चौंथे साल की पढ़ाई कर रही हूँ। हाल ही में अभी कुछ इंसीडेंट हुआ था बिश्केक में, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ से 70-80 विद्यार्थी यहां फंसे हुए हैं, जिनमें 20 विद्यार्थी जांजगिर से हैं। अभी यहां का माहौल इतना खराब है, कि हम बच्चे निकल नहीं पा रहे हैं। हमको घर जाना है। हमने अपनी समस्या धीरे-धीरे भारत सरकार तक पहुंचाई, तो हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने मुझसे संपर्क किया। उन्होंने फोन पर हमारा हाल चाल जाना। इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद बोलना चाहती हूँ।

देखें वीडियो :

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related