STRIKE UPDATE : फेडरेशन के पदाधिकारी कुछ देर में मुख्य सचिव से करेंगे मुलाकात, छत्तीसगढ़ में हड़ताल होगा खत्म ?

Date:

STRIKE UPDATE: Federation officials will meet the Chief Secretary in a while, will the strike end in Chhattisgarh?

रायपुर। प्रदेश में 22 अगस्त से जारी हड़ताल आज समाप्त हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक फेडरेशन के पदाधिकारियों की कुछ देर में मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात होगी। इसके बाद हड़ताल वापसी का होना भी तय माना जा रहा है।

दोनों पक्षों की यह कोशिश है हड़ताल समाप्त हो जाए क्योंकि एक तरफ जहां छुट्टियों के दौर के बीच में सरकार को हड़ताल का कहीं कोई खास असर पड़ नहीं रहा है। वही सरकार के विधायक भी चाहते है कि हड़ताल का जल्द पटाक्षेप हो ऐसे में दोनों पक्षों के लिए हड़ताल को समाप्त करना सही महसूस हो रहा है। खबर है, सरकार HRA में फिलहाल वृद्धि करेगी। बाकी डीए का इजाफा करने का भरोसा दिया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related