Stree 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस अब भी तहलका मचा रही ‘स्त्री 2’, ‘एनिमल’ सहित इन फिल्मों कमाई के मामले में छोड़ा पीछे

Date:

Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. इस हॉरर कॉमेडी ने रिलीज के दो हफ्ते में धुआंधार कारोबार कर लिया है और तीसरे वीकेंड पर भी इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म तीसरे संडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे कितना कलेक्शन किया है?

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 141.4 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 8.5 करोड़ कमाए जबकि तीसरे शनिवार फिल्म ने 94.12 फीसदी की तेजी के साथ 16.5 करोड़ का कारोबार किया. वहीं तीसरे रविवार फिल्म की कमाई में 33.3 फीसदी का उछाल आया और इसने 22 करोड़ कमाए. फिलहाल ‘स्त्री 2’ की 19 दिनों की कमाई 485 करोड़ के पार जा चुकी है और अब ये 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही कदम दूर है.

19वें दिन ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ की कमाई में तीसरे मंडे काफी गिरावट देखी जा रही है. हालांकी वीकडेज होने के चलते ये नॉर्मल है. हालांकि 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को भी ‘स्त्री 2’ ने कई फिल्मों वॉर (5.6 करोड़) सुल्तान (5.14 करोड़), गदर 2 (5.1 करोड़), एनिमल (5 करोड़), जवान (4.9 करोड़), पीके (4.02 करोड़), तू झूठी मैं मक्कार (4 करोड़), केजीएफ चैप्टर 2 (3.75 करोड़) दंगल (3.68 करोड़), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (3.54 करोड़), एक था टाइगर (3.46 करोड़) के 19वें दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

बच्चों के साथ मनाया गया स्काउट गाइड फेलोशिप का स्थापना दिवस

रायपुर/भारत स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के द्वारा आज बाल...