
कोरबा – अनियंत्रित गति से दौड़ते वाहन का दुर्घटना ग्रस्त होते खबर आप प्रतिदिन समाचार में सुनते है। तरह तरह की घटनाओं में वाहन दुर्घटना ग्रस्त होता है। किंतु शायद ही आपने किसी आपातकालीन वाहन एम्बुलेंस को दुर्घटना ग्रस्त होकर पेड़ पर लटकते देखा या सुना होगा ।
कोरबा सक्ति मार्ग पर ग्राम सलिहा भांटा ( दमोह धारा) के पास 7 अगस्त की रात्रि में एक अनियंत्रित एम्बुलेंस वाहन इको मारुति तेज रफ्तार से पलट कर सीधे सड़क किनारे स्थित एक विशाल कोसम के पेड़ पर पीछे की ओर से अजब गजब तरीके से लटक कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
दुर्घटना का सुखद पहलू यह रहा कि किसी प्रकार की जन हानि नही हुई । वाहन में केवल चालक रहा जो घायल हुआ । परिदृश्य से वाहन पेड़ पर लटका नजर आ रहा है। राहगीर आश्चर्य चकित होकर दुर्घटना स्थल पर रुक कर पेड़ पर लटके वाहन को देख रहे है। किसी की समझ मे नही आ रहा है किस तरीक़े से वाहन पेड़ पर चढ़ा होगा ।