Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

STOCK MARKET TODAY : लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी में 0.56% की गिरावट

STOCK MARKET TODAY: Stock market opened in the red, Nifty fell by 0.56%.

मुंबई. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 406 अंकों की गिरावटके साथ 80,600.56 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,612.10 पर खुला.

बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, ओएनजीसी, एचसीएल टेक बढ़ोतरी के साथ कारोबारकर रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, एमएंडएम गिरावट के साथ कारोबार कर रहे

गुरुवार का बाजार

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 494 अंकों की गिरावट के साथ81,006.61 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,750.10 पर बंद हुआ. लगभग 1199 शेयरों में बढ़त हुई, 2580 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी पर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प और एसबीआई के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिलरहे. जबकि बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले और एमएंडएम के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

सेक्टरों में, सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक (1 फीसदी ऊपर) को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए, जबकि ऑटो, मीडिया और रियल्टी में 2-3 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी सेअधिक की गिरावट आई.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: