chhattisagrhTrending Nowदेश दुनियाराजनीति

विधायक पुरन्दर मिश्रा का बयान, कहा – ओडिशा की विकास में लगातार बाधा उत्पन्न करते हुए आ रही बी. जे. डी

रायपुर । ओड़िशा में हो रहे लोग लोकसभा एवं विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में दिन – रात एक करके जनता जनार्दन के बीच अपनी बात रख रही है। ओड़िशा चुनाव के सह – प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने धुंआ-धार प्रचार के माध्यम ओड़िशा के अंतिम छोर के व्यक्तियों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी सरकार की विभिन्न विकासकारी योजनाओं के विषय में चर्चा कर रहे है।

विधायक पुरन्दर मिश्रा संबलपुर लोकसभा के पास अंतिम छोर महानदी के किनारे लगे बुरला में आम सभा के माध्यम के हज़ारों की संख्या में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छ.ग में पूर्व में भाजपा की सरकार थी हमने छत्तीसगढ़ को पंद्रह वर्ष में एक नई दसा- दिशा दी हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज दिए पक्की सड़क, शौचालय, पक्के मकान दिए लेकिन उसकी तुलना में आज ओड़िशा बहोत पीछे है जिसका मुख्य कारण यहा की नवीन पटनायक की भ्रष्ट और दमनकारी सरकार है। जिस तरह पूर्व में ओड़िशा सैंकड़ों वर्षो से गुलामी में था उसी तरह अगर यहा भ्रष्ट सरकार चलती रही तो वहीं नतीज़ा आप सभी की सामने रहेगा क्योंकि यह सरकार ओड़िया प्रेमी नहीं है, इन्हें ओड़िशा से प्रेम नहीं इन्हें, सिर्फ अपना जेब भरना है इसीलिये यहा बाहर के लोगों को मह्त्व दे रहे है। अगर इन्हें ओड़िशा के लोगों की चिंता होती तो यहां के माताओं बहनो के लिए एक विशेष कार्य योजना बना कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते । लेकिन ये ओड़िशा के लोगों की अवहेलना कर रही है, यहां की संस्कृति की अवहेलना कर रही है। आगे श्री मिश्रा जी ने कहा कि हमारा ओड़िशा प्राकृतिक संसाधनों से पूर्ण है, यहां जल, जंगल विभिन्न प्रकार के खनिज है, यहां देखने योग्य दृश्य है इसे संवारने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुबाबु जी ने ओड़िशा को भाषाई आजादी दिलाने के लिए कठिन संघर्ष किया कितने आंदोलन किए, जेल गए जिसके कारण हमे आज भाषाई आजादी मिली लेकिन वर्तमान में लंबे वक्त से चल रही नवीन पटनायक की सरकार भाषा को प्राथमिकता ना दे कर धीरे-धीरे उसी गुलामी की बेड़ियों में बांधने का काम कर रहे है। आगे संबोधित करते हुए अपील किया कि ओड़िशा की संस्कृति, ओड़िशा की भाषा, ओड़िशा को समृद्ध प्रदेश में शुमार करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाय आपके लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान को एक बार फिर आपका सेवा करने का अवसर प्रदान करे, आपके विधानसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का समर्थन करे जिससे सभी माताओं बहनो, बच्चों को उनका हक और अधिकार मिल सके। इस कार्यक्रम क्षेत्र भारी संख्या में देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: