रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 27 मार्च को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12 बजे राजीव भवन में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगी।
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं एआईसीसी के सचिव एवं प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विधायकगण, जिला, शहर अध्यक्षगण एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की अतिआवश्यक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है।
इसके बाद 28 मार्च की शाम 5.40 बजे वे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगीं।