SRI LANKA UPDATE : श्रीलंका में बवाल के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ
Ranil Wickremesinghe sworn in as caretaker President amid ruckus in Sri Lanka
डेस्क। श्रीलंका में बवाल के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। इससे पहले ही उन्हें नियम के मुताबिक ये पद मिल चुका था, लेकिन अब उन्होंने श्रीलंका के चीफ जस्टिस के सामने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। अगले कुछ ही दिनों में नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा।