SRI LANKA FLOODS : Heavy rains batter Sri Lanka, 56 dead, 60 missing in floods and landslides
नई दिल्ली। श्रीलंका इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने देश के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है। बाढ़ और भूस्खलन ने लोगों की ज़िंदगी को पूरी तरह ठप कर दिया है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 600 से अधिक घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
पर्वतीय जिलों में सबसे गंभीर हालात
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के मध्य पर्वतीय जिलों बादुल्ला और नुवारा एलिया में स्थिति सबसे चिंताजनक है। चाय उत्पादन वाले इन इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहे हैं। कई घर मिट्टी में दब गए हैं और दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। राहत दलों को कई स्थानों तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार ने जारी किए कड़े निर्देश
लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए श्रीलंकाई सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है। नदियों और झीलों का जलस्तर खतरनाक स्तर से ऊपर है, इसलिए लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
सड़कें टूटीं, ट्रेनें रुकीं
भूस्खलन और जलभराव के कारण कई प्रमुख सड़कें बंद कर दी गई हैं। रेलवे ट्रैक पर मलबा जमा होने से कई ट्रेनों को रोकना पड़ा है। राजधानी कोलंबो से अन्य जिलों का संपर्क लगभग टूट चुका है।
सेना और नौसेना ने संभाला मोर्चा
वायुसेना हेलीकॉप्टरों की मदद से उन लोगों को निकाल रही है जो अपने घरों की छतों पर फंस गए हैं। नौसेना की टीमें नावों के जरिए बाढ़ग्रस्त इलाकों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा रही हैं। कई गांव अब भी गहरे पानी में डूबे हैं, जिससे राहत अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
कार बहने से तीन लोगों की मौत
पूर्वी जिले अंपारा में एक कार तेज़ बहाव में बहकर नदी में गिर गई। बचाव टीम के पहुंचने तक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। इस घटना ने लोगों के बीच भय और अधिक बढ़ा दिया है।
अगले 48 घंटे बेहद अहम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में बारिश और तेज़ हो सकती है, जिससे नए स्थानों पर भूस्खलन का खतरा है। सरकार ने लोगों से ऊंचे इलाकों में रहने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
