Sports News: हूटिंग कर रहे दर्शकों पर भड़के विराट कोहली, सोशल मीडिया में वायरल हुआ VIDEO
Sports News: नई दिल्ली। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंची। मेलबर्न पहुंचने के साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर आ गए। मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बीच कहासुनी देखने को मिली। इसके बाद चौथे टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास और विराट के बीच टक्कर हुई। इसे बाद तो कोहली ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के हत्थे चढ़ गए हैं।
विराट ने बनाए 36 रन
Virat Kohli almost recreated that incident with a CSK fan at Wankhede 😭😭 pic.twitter.com/35qDBKxuv3
— Pari (@BluntIndianGal) December 27, 2024
Sports News: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली को कंगारू फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला भी नहीं चला। विराट ने 41.86 की स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। स्कॉट बोलैंड ने विराट को एलेक्स कैरी के हाथों आउट कराया। कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई।
दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा
Sports News: मेलबर्न में आउट होने के बाद जब विराट कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो उन्हें दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कोहली सिर झुकाकर ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे, तभी फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। पहले तो विराट ने इसके अनसुना किया और वह आगे बढ़ते रहे, लेकिन जब पारी सिर से ऊपर चला गया तो कोहली वापस आए और फैंस पर भड़क गए। कोहली गुस्से से दर्शकों की ओर देख रहे थे, तभी वहां पर मौजूद आईसीसी के लोग आए और विराट को अंदर ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।