गुजरात : अरवल्ली जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शामलाजी मंदिर के पास अंबाजी में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने करीब दर्जन भर श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादस में में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को मालपुर के सीएचसी सेंटर में एडमिट कराया गया है।
Gujarat | 6 dead, 7 injured after a car mowed down people, walking towards Ambaji, in Aravalli district. Injured shifted to hospital: police pic.twitter.com/MTEjwaVJ91
— ANI (@ANI) September 2, 2022