स्पा सेंटर में छापा, मौके पर पहुंची पुलिस तो ग्राहक और लड़कियां मिली, स्पा को किया गया सील…

Date:

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान स्पा के अंदर मसाज कराते और करते हुए लड़के और युवतियां मिली। पुलिस के साथ पहुंचीं निगम की टीम ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, अम्बिकापुर थाना पुलिस को उत्तरी रिंग रोड स्थित केदारपुर में संचालित (natural wellness unisex therapy) अवैध स्पा सेंटर की शिकायत मिली थी। सीएसपी अम्बिकापुर के नेतृत्व में पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची। रेड कार्रवाई में स्पा सेंटर के अंदर लड़के और लड़कियां मिली।

अंबिकापुर शहर के बीचो बीच संचालित हो रहे सेंटर पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यहां से चार लड़कियों को बरामद किया है। साथ ही यहां जब पुलिस की टीम ने दबिश दी तो यहां लड़कियां लड़कों का मसाज करते हुए पाई गई। बिना किसी लाइसेंस के संचालित हो रहे इस स्पा सेंटर के आड़ में मसाज सेंटर में अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत लगातार आ रही थी। लेकिन न तो कोतवाली और न ही गांधीनगर पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई की। यही कारण रहा कि सीएसपी को खुद मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना पड़ा।

दरअसल, अंबिकापुर के रिंग रोड में नेचुरल वैलनेस थेरेपी सेंटर की आड़ में पास इंटर और मसाज सेंटर का संचालन किया जा रहा था। कई साल से संचालित इस स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य की शिकायतें लगातार शहर में चर्चा का विषय थी। मगर कोतवाली पुलिस और ना ही गांधीनगर पुलिस इसे लेकर कोई कार्रवाई कर रही थी। ऐसे में प्रशिक्षु आईपीएस अफसर जो कि शहर में सीएसपी के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने एक विशेष टीम बनाकर यहां दबिश दी।

पुलिस की टीम जब यहां पर पहुंची तो यहां 4 लड़कियां पाई गई जो कि छत्तीसगढ़ के बाहर के प्रदेश के बताई जा रही हैं। इन लड़कियों के द्वारा न सिर्फ लड़कों के मसाज कराए जाते थे बल्कि अनैतिक कार्यों की शिकायतें भी सामने आ रही है। पुलिस ने जब स्पा सेंटर की पड़ताल की उसके पास किसी भी तरह का वैद्य लाइसेंस नहीं पाया। ऐसे में फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। लेकिन बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे इस स्पा सेंटर को तत्काल पुलिस ने सील कर दिया है और आगे कार्रवाई की बात कह रही है पुलिस का कहना है कि इसकी तहकीकात भी की जाएगी कि इसका संचालन किसके द्वारा और बिना लाइसेंस के कैसे किया जा रहा था।

पुलिस लड़कियों से भी बयान दर्ज करने की बात कह रही है कि आखिर उनसे किस तरह के काम कराए जा रहे थे फिलहाल शहर में संचालित हो रहे चर्चित स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई से शहर के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे सभी अलग अलग राज्यों से स्पा सेंटर में काम करने के लिए आई थी।

निगम की टीम ने स्पा को सील कर दिया है। वहीं, पुलिस की टीम पकड़े गए लोगों को थाने लाकर उनसे इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...