SP Rajendra Jaiswal suspended: रायपुर/बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक स्पा सेंटर संचालक से अवैध वसूली और डराने-धमकाने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी (ASP) राजेंद्र जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा के सख्त रुख के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया।
स्पा संचालक ने किया था ‘स्टिंग’
पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहाँ के एक स्पा एंड वेलनेस सेंटर के संचालक ने आरोप लगाया था कि पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल उसे डरा-धमका कर पैसों की मांग कर रहे थे। संचालक ने अपनी शिकायत को पुख्ता करने के लिए:
* आरोपी अधिकारी का स्टिंग वीडियो बनाया।
* व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग साझा की।
* आईजी (IG) संजीव शुक्ला को लिखित शिकायत सौंपी।
गृहमंत्री विजय शर्मा का कड़ा रुख
बुधवार सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने साफ कर दिया था कि खाकी पर दाग लगाने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तत्काल निलंबन और उच्च स्तरीय जांच की बात कही थी। गृहमंत्री के बयान के कुछ घंटों बाद ही पुलिस मुख्यालय ने निलंबन की मुहर लगा दी।
एसएसपी बिलासपुर करेंगे जांच
आईजी संजीव शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसएसपी (SSP) को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। शिकायतकर्ता का दावा है कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण वह मानसिक रूप से टूट चुका था, जिसके बाद उसने साक्ष्यों के साथ शिकायत करने का साहस जुटाया।
विवादों से पुराना नाता
गौरतलब है कि राजेंद्र जायसवाल पर लगे इन आरोपों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, निलंबित अधिकारी ने इसे अपने खिलाफ एक साजिश करार दिया था, लेकिन उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों (वीडियो/ऑडियो) के आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित करना ही उचित समझा।

