Trending Nowशहर एवं राज्य

SP प्रशांत अग्रवाल ने संभाला चार्ज : अब नशेड़ियों की खैर नहीं…जुआ और सट्टा पर लगेगी लगाम…अपराध पर अंकुश लगाने कही ये बड़ी बात

रायपुर: राजधानी रायपुर के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने चार्ज ले लिया है। चार्ज संभालते ही पुलिस अफसरों की क्लास ली। बैठक में सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिए। नवनियुक्त एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि राजधानी होने के नाते काफी चैलेंजिंग रहने वाली है।क्षेत्र भी बड़ा है। बेसिक पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण रखा जाएगा। पुलिस विभाग के अधिकारी और जवानों को साथ में लेकर अनुशासन में रखते हुए कोशिश रहेगी कि जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रहे। फिलहाल सभी लोगों से चर्चा जारी है। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नशे पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा नशे के कारोबार बंद होंगे तो अपराध कम होंगे। नशा करने वाले युवकों को नशा मुक्ति केंद्र भेजने में भी पुलिस सहयोग करेगी। उन्होंने जुआ और सट्टा पर कार्रवाई का निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बैठक में अफसरों से कहा कि इस बारे में किसी भी थाने से शिकायत नहीं आनी चाहिए। कहीं भी कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। कोई भी स्टाफ सीधे उनसे बात कर सकता है, जितनी बार भी सूचना देना है उन्हें दी जा सकती। इसमें हिचकिचाने या डरने की जरूरत नहीं है।

Share This: