INDIA BULLET TRAIN PROJECT : जल्द मिलेगी बुलेट ट्रेन की सौगात, 4 बड़े शहरों को जोड़ेगा हाई-स्पीड नेटवर्क

INDIA BULLET TRAIN PROJECT : Bullet train will be available soon, high-speed network will connect 4 big cities
नई दिल्ली/अमरावती। देश में बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार की दिशा में सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सर्वे का आदेश दे दिया गया है। इस नेटवर्क के तहत हैदराबाद, चेन्नई, अमरावती और बेंगलुरु को आपस में जोड़ा जाएगा।
नायडू ने कहा कि इन चारों शहरों की कुल आबादी पांच करोड़ से अधिक है और यह क्षेत्र दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से यहां की अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा।
बुलेट ट्रेन की खासियत
यह ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
यात्रियों के लिए आरामदायक सीटिंग, आधुनिक टॉयलेट और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सफर के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वचालित ब्रेक और टकराव अलर्ट सिस्टम लगाए जाएंगे।
पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में यह कम ऊर्जा का उपयोग करती है, जिससे कार्बन उत्सर्जन भी काफी घटेगा।
लंबे घंटों का सफर बेहद कम समय में पूरा किया जा सकेगा।
सरकार का मानना है कि दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन की शुरुआत न सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में क्रांति लाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।