नेवरा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य वरुण देव साईं झूलेलाल के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है। इस बयान के विरोध में गुरुवार दोपहर सिंधी समाज तिल्दा नेवरा ने भारी संख्या में पहुंचकर थाना तिल्दा में ज्ञापन सौंपा। समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात बताते हुए तत्काल FIR दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
दोपहर 2 बजे सिंधी समाज तिल्दा के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी के नेतृत्व में सैकड़ों समाजजन थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाज़ी न केवल सिंधी समाज, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को कमजोर करती है।
पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि “अमित बघेल समाज में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे महाभारत में शकुनि ने कलह फैलाने का काम किया, वैसे ही बघेल हिंदू समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। धर्म और समाज के सम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
थाना प्रभारी ने समाज का ज्ञापन प्राप्त कर उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया और शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
