Trending Nowशहर एवं राज्य

SILKYARA TUNNEL RESCUE OPERATION : कभी भी सुरंग से बाहर आ सकते हैं मजदूर, दिन का नहीं कुछ घंटों का फासला

SILKYARA TUNNEL RESCUE OPERATION: Workers can come out of the tunnel at any time, not a day but a matter of a few hours.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा बचाव अभियान अब अंतिम चरण में है। सिल्क्यारा सुरंग में फंस मजदूर की भी वक्त बाहर आ सकते हैं। मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात है। इसके अलावा सुरंग के अंदर एक एम्बुलेंस तैनात की गई है। यहां से श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिन्यालीसौड़ स्थित सीएचसी में ले जाया जाएगा।

बता दें कि उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य का आज 12वां दिन है। देर रात ड्रिलिंग के दौरान मशीन के सामने लोहे की सलाखों ने रास्ता रोका जिसे स्पेशल कटर लगाकर उसे काटने की कोशिश की गई।

40 एंबुलेंस तैनात, सुरंग से निकलते ही एअरलिफ्ट करेगी सरकार

जानकारी के अनुसार NDRF के बचाव कर्मी गैस मास्क और स्ट्रेचर लेकर के अंदर जा रहे हैं। सबसे पहले एनडीआरएफ कर्मी पाइप में से घुसकर मजदूरों की तरफ जाएंगे। जहां 12 एंबुलेंस यहां स्टैंडबाई पर रखी गई हैं। सुरंग के बाहर चेस्ट स्पेशलिस्ट सहित 15 डॉक्टरों की एक टीम को सुरंग के बाहर तैनात किया गया है। साथ ही हेलिकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: