Trending Nowशहर एवं राज्य

SIKH PROTEST AAMIR KHAN : आमिर खान पर छत्तीसगढ़ सिख समाज आक्रोशित, FIR की मांग

SIKH PROTEST AAMIR KHAN : Chhattisgarh Sikh community angry at Aamir Khan, demands FIR

रायपुर, 01 मई 2025। SIKH PROTEST AAMIR KHAN अभिनेता आमिर खान के एक वायरल पोस्टर में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने पर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने कड़ा विरोध जताया है। सिख समाज का आरोप है कि आमिर खान ने फिल्म के प्रचार के लिए श्री गुरु नानक देव जी की वेशभूषा और आशीर्वाद देने की मुद्रा की नकल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो सिख धर्म की मर्यादाओं का गंभीर उल्लंघन है।

विरोध और पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन –

SIKH PROTEST AAMIR KHAN इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल रायपुर पुलिस से मिला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को आक्रोश पत्र सौंपते हुए आमिर खान, फिल्म निर्माता करण जौहर और पोस्टर डिजाइन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधियों ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ और गुरु का रूप धारण करने जैसे अपराधों में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

समाज के नेताओं ने क्या कहा? –

SIKH PROTEST AAMIR KHAN छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा, “गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर आमिर खान ने अक्षम्य अपराध किया है, जिसे सिख समाज कभी माफ नहीं करेगा। देशभर के सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। पुलिस को तुरंत आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के प्रधान मनमोहन सिंह सैलानी ने कहा कि, “ऐसी हरकतें जानबूझकर सिख समाज को भड़काने और समाज में तनाव फैलाने के लिए की जाती हैं। प्रशासन को षड्यंत्रकारियों की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए।”

SIKH PROTEST AAMIR KHAN बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत ने कहा, “हमारे गुरुओं का रूप धारण करना असहनीय है। आमिर खान और इससे जुड़े लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो सिख समाज शांत नहीं बैठेगा।”

ज्ञापन देने पहुंचे प्रमुख सदस्य –

सुखबीर सिंह सिंघोत्रा (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सिख समाज)

हरकिशन सिंह राजपूत (प्रधान, बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा)

मनमोहन सिंह सैलानी (प्रधान, गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल)

मानवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, ज्ञान सिंह

 

 

Share This: